Operation Sindoor:: 'अगर फोटो लगानी है तो...', रेलवे टिकट पर PM मोदी की फोटो से AAP को ऐतराज, उठाए सवाल!
Politics: भारतीय रेल की टिकट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक संदेश के साथ पीएम मोदी की फोटो छापी जा रही है। इस पर आम आदमी पार्टी ने ऐतराज जताया है। पार्टी का कहना है कि यह प्रचार करने का एक जरिया है।
रेलवे टिकट पर PM मोदी की फोटो से AAP को ऐतराज
Politics: भारतीय सेना की ओर से आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। बीजेपी जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जोरदार कार्रवाई की सफलता जनता तक पहुंचा रही है। साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व को भी इसका श्रेय दे रही है। अब विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर को अपने राजनीतिक हित के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया है। ऐसे ही एक मामले में आम आदमी पार्टी ने भारतीय रेलवे के रिजर्वेशन टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर छापे गए एक संदेश पर आपत्ति दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि यह प्रचार करने का एक जरिया है। AAP ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सेना और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर महामानव अपना प्रचार कर रहे हैं'। AAP ने आगे लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया। इस दौरान पूरा देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा रहा।
'फोटो लगानी है तो सेना प्रमुखों की लगाएं'
AAP ने लिखा कि पीएम मोदी ने इसमें भी अपने प्रचार और छपास का मौका ढूंढ लिया। अब रेलवे की टिकट भी पीएम मोदी की फोटो के साथ छापा जा रहा है। पार्टी ने आगे लिखा कि अगर टिकट पर फोटो लगानी ही है तो सेनाओं के चीफ या कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की लगाई जाए। इसके साथ ही पार्टी ने एक रेलवे टिकट की तस्वीर शेयर की है। इस पर पीएम मोदी की सैल्यूट करते हुए फोटो लगी है। साथ ही लिखा हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक लकीर खींच दी है..., एक नया पैमाना, न्यू फॉर्मूला तय कर दिया है।
आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह टूरिस्टों की मौत हुई थी। इसका बदला लेने के लिए 7 मई को भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से अटैक किए गए, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: Delhi Tiranga Yatra: दिल्ली में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न, कर्तव्य पथ पर निकाली गई तिरंगा यात्रा