Political News: AAP नेता आतिशी की बढ़ेंगी मुश्किलें, शिरोमणि गुरुद्वारा समिति ने कानूनी कार्रवाई का लिया फैसला

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। जानिए क्या पूरा मामला?

Updated On 2026-01-16 19:45:00 IST

आतिशी की बढ़ेंगी मुश्किलें होगी कानूनी कार्रवाई

Political News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की बैठक में आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। समिति के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली की विधानसभा में जनता द्वारा चुनी गई प्रतिनिधि की इस प्रकार की भाषा हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इसीलिए आम आदमी पार्टी की नेता के इस रवैया के लिए उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।

समिति के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आगे बताते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा समिति द्वारा आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कि भाषा शैली का इस्तेमाल किया। उससे हमारी सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गई प्रतिनिधि ने दिल्ली की विधानसभा में गुरु साहिबान के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया इसलिए उन कानूनी कार्रवाई होगी। उनके इस अनुचित व्यवहार के लिए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

इसके अलावा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के सदन में 6 जनवरी को जो घटना हुई। उसकी वजह से सदन की कार्रवाई 3 दिन तक रुकी रही। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान ऐसा माहौल हो गया था कि सदन की कार्रवाई को आगे जारी रखना संभव ही नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि आतिशी को सदन में बार-बार चर्चा में भाग लेने के लिए बुलाया गया, लेकिन इसके बाद भी उनका सदन से गायब रहना और सदन की चर्चा का सम्मान न करना बेहद ही गंभीर विषय है। वहीं बता दें कि दिल्ली विधानसभा ने कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए 19 जनवरी तक अपना लिखित स्पष्टीकरण जमा करने का निर्देश दिया हैं।

Tags:    

Similar News