Schools Closed: नोएडा में शीतलहर की वजह से बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां, दिए सख्त निर्देश
नोएडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने शीतलहर की वजह से जिले के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया है। पहले जो छुट्टियां 15 जनवरी तक थी अब उन्हें 17 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
नोएडा में शीतलहर की वजह से बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां
Schools Closed: उत्तर भारत में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे ने लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित किया हुआ है। नोएडा (गौतम बुद्ध नगर जिला) में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने आदेश जारी कर बताया है कि नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 17 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। पहले यह छुट्टी 15 जनवरी तक घोषित की गई थी, लेकिन ठंड और हवा में गलन बनी रहने के कारण इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है। यह आदेश सभी बोर्डों (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, आईबी आदि) के सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होता है।
बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा और बहुत कम तापमान (कई जगह 4-6 डिग्री सेल्सियस तक) के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। कोहरे से सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, जिससे स्कूल बसों और बच्चों के आने-जाने में दुर्घटना का डर रहता है। छोटे बच्चों का स्वास्थ्य ठंड से जल्दी प्रभावित होता है, इसलिए यह सुरक्षात्मक कदम उठाया गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि शिक्षक और स्कूल स्टाफ को अपने नियमित समय पर स्कूल आना होगा। कुछ स्कूलों में बड़े क्लासेस (9वीं से 12वीं) के लिए ऑनलाइन या सीमित कक्षाएं चल सकती हैं, लेकिन नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए कोई कक्षा नहीं होगी।
मौसम की स्थिति और आगे का हाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरा अभी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। अगर हालात और खराब हुए तो छुट्टियां फिर बढ़ाई जा सकती हैं। अभिभावकों को सलाह है कि वे स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप या आधिकारिक नोटिस पर नजर रखें। यह फैसला बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है, ताकि वे स्वस्थ रहें और पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए।