Delhi Police: दिल्ली में 6 साल की बच्ची की डूबने से मौत, खेलने के दौरान हादसे की आशंका
Delhi Police: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है। आशंका है कि खेलते समय घर के पास भरे पानी में डूबने के कारण बच्ची की मौत हुई है।
मारकंडा नदी डूबी किशोरी।
Delhi Police: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक 6 साल की बच्ची की मौत की खबर है। कहा जा रहा है कि 6 साल की एक बच्ची अपने घर के पास केल रही थी। इसी दौरान वो घर के पास भरे पानी में गिर गई। पानी में वो डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम रामा विहार इलाके में हुई।
दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि गुरुवार शाम लगभग 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक कॉल आई। इस कॉल में बताया गया कि एक 6 साल की नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई है। पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए एक टीम तैनात की। पुलिस द्वारा रामा विहार और उसके आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान टीम को बच्ची घर के वास ही भरे पानी के एक हिस्से में तैरती हुई मिली। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की तरफ से कहा गया कि बच्ची के घर के आसपास के इलाके में काफी पानी भरा हुआ है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बच्ची खेलते-खेलते उस पानी में गिर गई होगी। वहीं पानी में डूबने के कारण बच्ची की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौत की असल वजह तो बच्ची के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया।
पुलिस की तरफ से बताया गया कि शुरुआत में तो बच्ची के माता-पिता और अन्य परिवारीजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि पुलिस टीम द्वारा समझाए जाने के बाद वे मान गए। वहीं पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।