120 Bahadur Film: दिल्ली में टैक्स फ्री हुई '120 बहादुर' फिल्म, अब कितने में मिलेगा टिकट?
120 Bahadur Film: दिल्ली सरकार ने फिल्म '120 बहादुर' को टैक्स-फ्री करने का ऐलान किया है। इससे दिल्ली में इस फिल्म की टिकट थोड़ी सस्ती हो जाएगी। जानें अब कितने में मिलेगी टिकट...
दिल्ली में टैक्स फ्री हुई '120 बहादुर' फिल्म।
120 Bahadur Film: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई '120 बहादुर' फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को खुद इसका ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि ऐतिहासिक युद्ध फिल्म '120 बहादुर', 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाली 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहत, नेतृत्व और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है।
सीएम ने आगे लिखा कि इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरक नेतृत्व पर प्रकाश डाला गया है, जिनके कार्य और बलिदान भारत के सैन्य इतिहास में साहत का एक विशिष्ट प्रतीक है। सीएम ने ऐलान किया कि वीर सैनिकों के सम्मान में दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से राजधानी में इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला लिया है।
दिल्ली में कितने का मिलेगा टिकट?
दिल्ली में फिल्म '120 बहादुर' टैक्स-फ्री हो जाने से उसके टिकट थोड़ सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि पूरे देश में एक समान जीएसटी टैक्स का नियम है। इसके तहत अगर मूवी का टिकट 100 रुपये है, तो उस पर 5 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं, अगर टिकट 100 रुपये से ज्यादा का है, तो उस पर 18 फीसदी टैक्स देना होता है। मूवी टिकट पर लगने वाले टैक्स में राज्य और केंद्र सरकार का आधा-आधा हिस्सा होता है।
ऐसे में दिल्ली सरकार फिल्म पर द्वारा टैक्स हटाए जाने के बाद आधा टैक्स नहीं लगेगा। इसका मतलब है कि अगर आप 100 रुपये तक की कीमत का टिकट लेते हैं, तो उस पर आपको 5 फीसदी की बजाय सिर्फ 2.5 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं, अगर टिकट 100 से ज्यादा रुपये की है, आपको 9 फीसदी टैक्स देना होगा। अगर 300 रुपये का टिकट है, तो उस पर 18 फीसदी टैक्स लगाने के बाद 354 रुपये होते हैं। हालांकि अगर इस पर सिर्फ 9 फीसदी टैक्स लगाए जाए, तो उसकी कीमत 327 रुपये होती है।
21 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म
फिल्म '120 बहादुर' को रिलीज हुए 1 हफ्ते हो गए हैं। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी। इसमें फरहान अख्तर लीड रोल में हैं। इस फिल्म मं 1962 के भारत-चीन युद्ध को बखूबी से दर्शाया गया है। यह फिल्म रजनीश घई के निर्देशन में बनाई गई है, जिसमें राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में अच्छी कमाई की और आगे भी अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।