Ghaziabad Suicide: गाजियाबाद में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, फ्लैट की बालकनी से लगाई छलांग

गाजियाबाद में एक नाबालिग छात्रा ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया है कि पीड़ित लड़की मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

Updated On 2025-12-14 19:05:00 IST

गाजियाबाद में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या 

Ghaziabad Suicide Case: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज 14 दिसंबर रविवार को 10वी क्लास की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।     

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गाजियाबाद के टीलामोड़ के शालीमार सिटी का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान 15 साल की इकप्रीत कौर के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतका के पिता जसदीप सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने आज सुबह करीब 7 बजे फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी, जिसके बाद परिजन घायल छात्रा को तुंरत अस्पताल लेकर पहुंचे।लेकिन डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों और टीचर्स से पुलिस करेगी पूछताछ

एसीपी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि, मृतका के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी इकप्रीत कौर पढ़ाई को लेकर अक्सर तनाव में रहती थी, जिसकी वजह से छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतका के परिजन के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के दोस्तों और उसकी टीचर से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी, ताकि आत्महत्या की असली वजह का खुलासा हो सके।   

Tags:    

Similar News