NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने सीपी राधाकृष्णन: सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पोस्ट कर पर शुभकामनाएं दी।
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने सीपी राधाकृष्णन
रायपुर। भाजपा संसदीय बोर्ड ने चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।
सीएम साय ने एक्स पोस्ट कर कहा कि, सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई। सुयोग्य एवं कर्मठ व्यक्तित्व, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को भाजपा नीत राजग गठबंधन से उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई।
16 साल की उम्र से RSS से जुड़े
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। वे 16 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने। राधाकृष्णन 2004 से 2007 तक तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष रहे और 19,000 किमी लंबी रथयात्रा निकाली। इसमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद खत्म करने, समान नागरिक संहिता लागू करने और नशे के खिलाफ आवाज उठाई। 2020 से 2022 तक वे भाजपा के केरल प्रभारी रहे।
2022 तक केरल भाजपा के प्रभारी रहे
2016 में राधाकृष्णन को कोच्चि स्थित कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे चार वर्षों तक इस पद पर रहे। उनके नेतृत्व में भारत से कॉयर निर्यात 2532 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया। 2020 से 2022 तक, वे केरल भाजपा के अखिल भारतीय प्रभारी रहे।