अभावों में अस्पताल: एक डॉक्टर के भरोसे पूरा ब्लाक, मरीजों की रोज लगती है लाइन

सरगुजा के बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज पर्ची पकड़कर इलाज कराने कतारों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-21 12:53:00 IST

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली 

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बरसात के मौसम में बढ़ती मरीजों की संख्या और स्वास्थ्य सेवाओं की खोलती पोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां मरीज पर्ची पकड़कर इलाज कराने कतारों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जहां हद तो तब हुई जब अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक डॉक्टर के सहारे पूरे विकासखंड की जिम्मेदारी सौंप दी गयी। क्या मरीजों को समुचित स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना कागजों तक ही सीमित रहेगा या जिले के जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ सुविधा को बेहतर बनाने अस्पताल में डॉक्टरों की पोस्टिंग कराएगा ये देखने वाली बात होगी ।

मरीजों का दर्द आखिर कौन सुनेगा?
गौरतलब है कि सरगुजा के बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पाने मरीजों को तरसते देखा गया है जहां कभी डॉक्टर की कमी, तो एम्बुलेंश की कमी, एक्सरे डॉक्टर की कमी, डेंटिस्ट डॉक्टर की कमी, रात्रि में गंभीर अवस्था में तड़पते मरीज, कभी घंटों डॉक्टर का इंतजार करना आदि परेशानियों से जूझते मरीजों का दर्द आखिर कौन सुनेगा? क्या वास्तव में स्वास्थ सुविधा सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया। एक गंभीर विषय बतौली वाशियो के लिए बना हुआ है।

घंटों खड़े होकर करना पड़ता है मरीजों को इंतजार
सबसे हैरानी वाली बात तो यह ही कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा दुरस्त क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर का आयोजन तो किया जा रहा है। जहां पूरी टीम मौजूद रहती है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ शिविर लगाने के फेर में पूरे विकासखंड की जिम्मेदारी संभाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक डॉक्टर के सहारे छोड़ना कितना उचित है। मरीज घंटों अपनी बारी का इंतजार खड़े होकर करते रहते है। मरीजों को अपना इलाज करना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भारी पड़ रहा है। मरीज खड़े होकर और बीमार हो रहे हैं। मौसमी बीमारी सहित गंभीर बीमारी से जूझते मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोज पहुंच रहे है। उनका इलाज के लिए एक मात्र सहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है जिसे अब मरीजों की बढ़ती संख्या पर खुद का इलाज कराने की जरूरत पड़ रही है। क्या प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मरीजों की समस्या से अवगत होकर बेहतर स्वास्थ सुविधा का व्यवस्था करेंगे या स्वास्थ सुविधा सिर्फ कागजों तक सीमित रहेगा।

वर्तमान में 4 डॉक्टर हैं पदस्थ
इस संबंध में जिला सीएमएचओ अधिकारी प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि पूरा जिला डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है बतौली में वर्तमान में 4 डॉक्टर पदस्थ है। जहां अभी भी 5 डॉक्टरों की कमी है। बरसात में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बतौली बीएमओ को एक डॉक्टर और उपलब्ध कराने निर्देशित किया जाएगा। इससे बतौली वाशियो को बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Tags:    

Similar News