एक्शन में वन विभाग: दो जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण, अवैध तरीके से पेड़ काट रही चेन मशीन जब्त
सुकमा जिले में वन विभाग द्वारा दो विभिन्न स्थानों पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही की गई। इस अभियान में अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाकर WAT (वाटर एब्सॉर्प्शन ट्रेंच) खुदाई का कार्य संपन्न किया गया।
चेन मशीन जब्त
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में वन विभाग द्वारा दो विभिन्न स्थानों पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही की गई। प्रथम घटना में वन परिक्षेत्र सुकमा के बीट मुरतोड़ा, कक्ष क्रमांक पी.एफ.175 में की गई, जहाँ वन सुरक्षा समिति मुरतोड़ा के ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस अभियान में अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाकर WAT (वाटर एब्सॉर्प्शन ट्रेंच) खुदाई का कार्य संपन्न किया गया, जिससे जल संरक्षण और वनों की पुर्नस्थापना में मदद मिलेगी।
दूसरी कार्यवाही में वन परिक्षेत्र कोंटा के अंतर्गत सर्किल कोंटा, बीट ढोण्डरा के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 764 में कुछ व्यक्तियों द्वारा खेती करने के उद्देश्य से अवैध रूप से जंगल सफाई का कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री महेश कुमार पासवान के नेतृत्व में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, बीट गार्ड बडदी शिव कुमार तथा तुर्रम सीताराम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जंगल की अवैध सफाई कर रहे चैनमशीन को रोका गया। चैन मशीन एवं उसके द्वारा अवैध रूप से काटे गए वृक्षों को मौके पर ही जब्त कर, संबंधित धाराओं के अंतर्गत राजसात की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पी.ओ.आर. भी दर्ज की गई है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
वन मंत्री के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
वन मंत्री केदार कश्यप एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव के निर्देशानुसार वनमंडल सुकमा द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है एवं किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या वन अपराध पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों व वन सुरक्षा समितियों का सहयोग सराहनीय रहा है, जिनके साथ मिलकर वनों की रक्षा हेतु यह कदम उठाए गए हैं।