कुआं हादसे में मिली सफलता: 28 घंटों के अथक प्रयास से प्रशासन की टीम ने ढूंढ़ निकाले तीनो शव

कोरबा जिले में कुआं धंसने से मलबे में दबे एक ही परिवार के माता, पिता और पुत्र तीनों के शव निकाले गए हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-30 15:38:00 IST

कुआं हादसे में प्रशासन की टीम ने ढूंढ़ निकाले तीनो शव 

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीनों लोगों के शव निकाले गए हैं। धनवार गांव में जटगा के निकट ग्राम बनवार में कुआं धंसने से एक ही परिवार के माता, पिता और पुत्र तीन लोगों कि मौत हो गई। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसा, प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया हैं। एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में ऑपरेशन में जुटी रही। इसके बाद तीनों के शव को बाहर निकाला गया।
कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले धनवार गांव में यह घटना हुई। बताया जाता है कि, गर्मी के सीजन में छेदुराम श्रीवास 65 वर्ष के परिवार ने अपनी जरूरत के लिए कुंआ खुदवाया था। इसकी गहरायी करीब 40 फीट है। अब तक की स्थिति में कुआं कच्चा ही था।

एक माह पूर्व ही बना था कुआं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस कुएं के धंसने की घटना सामने आई है वह एक माह पहले ही मनरेगा के तहत बनाया गया था। फिलहाल किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि कुआं लगभग 40 फीट गहरा था और उसमें ग्रामीणों द्वारा टुल्लू पंप लगाया गया था। बताया जाता है कि पंप निकालने के दौरान ही देर रात को यह हादसा हुआ है। घटना को किसी ने भी देखा नहीं है। संदेह के आधार पर प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

Tags:    

Similar News