कांकेर में भीषण सड़क हादसा: पुल से जा टकराई तेज रफ़्तार कार, जिंदा जले चार युवक, दो गंभीर रूप से घायल

कांकेर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है।

Updated On 2025-07-19 09:56:00 IST

पुल से टकराने के बाद जलती हुई कार 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं टक्कर के बाद कार भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा कुलगांव के पास हुआ है। जहां पर तेज रफ़्तार कार पुल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि, कार में 6 लोग सवार थे। जिसमें बाहर नहीं निकल पाने के कारण चार लोग की जिंदा जल गए वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी युवक मुरवेंड से कांकेर जा रहे थे।


मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक की टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद कांकेर यातयात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। देर रात हुई घटना के बाद से चारों युवकों के शव कार के अंदर ही मौजूद है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है। युवकों के शव बुरी तरह जल चुके है।  

Tags:    

Similar News