पुलिस भर्ती में बड़ी चूक: खाली रह गए आरक्षकों के 1500 पद

छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया में गड़बड़ी से आरक्षकों के करीब 1500 पद खाली रह गए हैं।

Updated On 2026-01-21 10:04:00 IST

पुलिस आरक्षकों की भर्ती 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षकों के छह हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान पुलिस की एक चूक से आरक्षकों के करीब 1500 पद खाली रह गए हैं। इन पदों पर नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं। बताया गया है कि विभाग द्वारा जिलों में कॉमन टेस्ट लिए जाने से ये गड़बड़ी हुई है।

ये है मामला
राज्य में पुलिस आरक्षकों के छह हजार पदों के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इस दौरान व्यवस्था ये रखी गई थी कि हर जिले के लिए एक कॉमन कोड जनरेट किया गया था। बताते हैं कि गड़बड़ी की शुरुआत भी यहीं से हो गई। हुआ ये कि एक अभ्यर्थी ने एक साथ दो से चार जिलों में भर्ती के लिए आवेदन दे दिए। जब भर्ती शुरू हुई, तो फिजिकल टेस्ट के बाद यही अभ्यर्थी एक जगह के लिए चयनित हो गया, लेकिन बाकी के दो या तीन स्थान इसी एक व्यक्ति की वजह से खाली हो गए। जानकारों की मानें, तो यही कारण है कि छह हजार में से 1500 पदों पर भर्ती नहीं की जा सकी है।

अब तक हो चुकी है 1700 की ट्रेनिंग
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने इसी संबंध में एक अलग जानकारी में बताया कि ये सही है कि एक से अधिक जिलों में एक ही अभ्यर्थी का नाम आने की वजह से कुछ पद खाली रह जाएंगे। ये भी बताया गया है कि भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में अब तक करीब 1700 लोगों की ट्रेनिंग भी प्रारंभकर दी गई है। इसके बाद जब अनुप्रमाणन पत्र भरे जाएंगे तब ये साफ होगा कि किस जिले में कितने पद खाली रह गए हैं।

एक चूक पड़ गई भारी
सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया संचालित करने वाले अधिकारियों ने हर जिले के लिए एक ही कॉमन कोड जारी किया था। इसे ही एक बड़ी चूक माना जा रहा है। अगर हर जिले के लिए अलग-अलग कोड होते या ये साफ कर दिया जाता कि एक अभ्यर्थी एक ही जिले के लिए आवेदन कर सकता है तो ये विसंगति नहीं होती।

Tags:    

Similar News

बीपीएल कार्ड धारकों का सत्यापन: 60 हजार से ज्यादा निकले अमीर, इनकम टैक्स भरने वाले किए गए आउट

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत: कावरगट्टा गांव में पूर्व सरपंच भीमा मडकम की सरेआम गोली मारकर हत्या

5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी: 16 मार्च से परीक्षाएं, केंद्रीयकृत रहेगा सिस्टम