बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत: कावरगट्टा गांव में पूर्व सरपंच भीमा मडकम की सरेआम गोली मारकर हत्या
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मडकम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
पूर्व सरपंच भीमा मडकम
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, कावरगट्टा गांव निवासी और पूर्व सरपंच भीमा मडकम अपने खेत में लोगों के बीच मौजूद था, तभी नक्सली वहां पहुंचे और उसे निशाना बनाकर गोली मार दी। घटना के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, भीमा मडकम हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव लौटा था।
पहले भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि, इससे पहले भी भीमा मडकम पर नक्सल हमला हो चुका था, लेकिन वह बच गया था। इस बार नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल है, लोग सहमे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंची है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।