40 टन कोयला चोरी कांड का खुलासा: पुलिस ने ट्राला समेत पकड़े तीन आरोपी, 1.20 लाख में सौदा करने वाले मास्टरमाइंड की तलाश जारी
जगन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से 40 टन कोयला चोरी मामले में सूरजपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए ट्राला बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सूरजपुर पुलिस ने ट्राला बरामद कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जगन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से 40 टन कोयला चोरी मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। खड़गवां चौकी क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने चठिरमा से लावारिस हालत में कोयला लोड ट्राला बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
खदान प्रबंधन ने दर्ज कराई थी शिकायत
15 जनवरी को खदान से 40 टन कोयला चोरी होने की शिकायत माइनिंग मैनेजर ने खड़गवां पुलिस से की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
चठिरमा में मिला लावारिश ट्राला
जांच के दौरान पुलिस को चठिरमा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कोयले से भरा ट्राला संदिग्ध परिस्थिति में खड़ा मिला। वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों की खोज तेज की।
सीसीटीवी और पूछताछ से पुलिस को मिले सुराग
सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने खड़गवांकला निवासी नीरज यादव, मनीष यादव और पुखराज यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की।
बिलासपुर के व्यक्ति ने कराया था कोयला चोरी
आरोपियों ने खुलासा किया कि बिलासपुर के एक व्यक्ति ने उन्हें कोयला चोरी करने के लिए पैसे दिए थे, जिसकी राशि मोबाइल बैंकिंग से ट्रांसफर की गई थी।
- एक ट्राला चोरी करने के लिए 60 हजार रुपये
- दो ट्राला चोरी के लिए 1.20 लाख रुपये
आरोपी न्यायिक हिरासत में, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अब इस पूरे षड्यंत्र के मास्टरमाइंड और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।