शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु: हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा वातावरण

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्रयागराज में भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर श्रद्धालु ने शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-21 10:14:00 IST

शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु  

सोमा शर्मा-राजिम। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर प्रयागराज के कुलेश्वर महादेव में भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु ने शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन नदियों के संगम के बीचों-बीच कुलेश्वर मन्दिर में तड़के भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की। "हर-हर महादेव" और "ॐ नमः शिवाय" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

Tags:    

Similar News