शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु: हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा वातावरण
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्रयागराज में भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर श्रद्धालु ने शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
सोमा शर्मा-राजिम। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर प्रयागराज के कुलेश्वर महादेव में भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु ने शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन नदियों के संगम के बीचों-बीच कुलेश्वर मन्दिर में तड़के भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की। "हर-हर महादेव" और "ॐ नमः शिवाय" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्रयागराज कुलेश्वर महादेव में भक्तों की भीड़ उमड़ी। #SavanSomwar #Harharmahadev pic.twitter.com/9onwJT2tNR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 21, 2025
सुरक्षा को लेकर किया गया विशेष प्रबध-
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। सुरक्षा और कतारबद्ध दर्शन के लिए भी विशेष व्यवस्था का इंतजाम किया गया। श्रवण मास की शुरुआत के साथ ही भोलेनाथ के भक्तों में गजब का उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।