विश्व योग दिवस: सरकारी स्कूल में बच्चों ने किया योग, जनप्रतिनिधियों ने भी किया योगाभ्यास

रायपुर के काठाडीह स्कूल में विश्व योग दिवस के मौके पर योग का आयोजन किया गया। योग शिक्षक रमाकांत यादव और पूर्व सरपंच गज्जू यादव ने बच्चों को योग सिखाया।

Updated On 2025-06-22 19:03:00 IST

योग के आसान करते हुए बच्चे 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काठाडीह स्कूल में विश्व योग दिवस के मौके पर योग का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग शामिल हुए। योग शिक्षक रमाकांत यादव और पूर्व सरपंच गज्जू यादव ने बच्चों को योग सिखाया। 


इस अवसर पर बच्चों को इनमें ताड़ासन, वृक्षासन, उत्कटासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भुजंगासन, शवासन, धनुरासन, वज्रासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, हलासन, मत्स्यासन, उष्ट्रासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, सिद्धासन, पद्मासन, सुप्त वज्रासन, नटराजासन, वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, परिवृत्त त्रिकोणासन, प्रसारित पादोत्तानासन, बालासन, सर्वांगासन, हनुमानासन, अंजनेयासन, मांजर्यासन, बितिलासन और सुखासन सिखाये गए।  

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर सरपंच त्रिवेणी नरेंद्र साहू, पूर्व सरपंच गज्जू यादव, उपसरपंच रंजीत निषाद, पंच सूरज साहू, पंच नब्बू निषाद, पंच महेंद्र ध्रुव, समाजसेवी शंकर धनकर, प्रधान पाठिका मीरा श्रीवास, शिक्षक हेमलता दलाल, शिक्षक कल्पना तिवारी, शिक्षक फौजिया अली, शिक्षक मनीष देवांगन, योग शिक्षक रमाकांत यादव और शिक्षक डोमार सिंह, प्रभात ध्रुव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 



Tags:    

Similar News