फंदे पर लटका मिला महिला का शव: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, चार दिन पहले हुई थी बेटे की मौत

रायपुर के सदर बाजार में सराफा कारोबारी की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Updated On 2025-05-18 15:32:00 IST

प्रतीकात्मक चित्र 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में सराफा कारोबारी की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। चार दिन पहले महिला के तेरह साल के बच्चे की बीमारी से मौत हुई थी। कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घर पर कारोबारी की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। चार दिन पहले ही मृतका के बच्चे की मौत हो गई थी जिससे वह बहुत दुखी थी।

चार हफ्ते पहले पेंड्रा में मिली थी महिला की लाश
बता दें कि, दो हफ्ते पहले पेंड्रा-मरवाही थाना क्षेत्र में भी इसी तरह संदिग्ध हालत में महिला की लाश मिली थी। ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। बताया गया कि, मृतका सुनीता चौधरी का पति संतोष चौधरी घटना के समय एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। घटना के दौरान सुनीता घर पर अकेली थीं। पतेराटोला मोहल्ले में उनकी लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मामले की जांच कर रही पुलिस
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है, कि सुनीता की हत्या की हुई है, क्योंकि लाश की स्थिति संदिग्ध है। मरवाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News