मासिक काव्य गोष्ठी: कविताओं के जरिए भारतीय सेना की वीरता को नमन, साहित्य व संस्कृति में अश्लीलता फैलाने का किया गया कड़ा विरोध
प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने प्रदेश स्तरीय मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इस आयोजन में कई कवि शामिल हुए और अपनी कविताओं के जरिए देश के वीर जवानों को नमन किया।
कवियों का किया गया सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने 24 मई की शाम को वृन्दावन सभागृह में प्रदेश स्तरीय मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें प्रदेश भर से आए 83 कवियों ने छत्तीसगढ़ी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में 5 घंटे तक शानदार प्रस्तुतियां दी। ‘भारतीय सेना ल जोहार’ विषय पर संपन्न इस गोष्ठी में कविताओं के माध्यम से भारत के सैनिकों के शौर्य और वीरता को सलाम किया गया।
गोष्ठी के अंत में छत्तीसगढ़ी साहित्य और संस्कृति में अश्लीलता फैलाने का प्रयास करनेवाले तत्वों की निंदा की गई और इसके खिलाफ जारी आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पी के तिवारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शोभा देवी शर्मा ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर वरिष्ठ कवयित्री शुभा शुक्ला 'निशा', मशहूर छत्तीसगढ़ी गीतकार मिनेश साहू, वक्ता मंच की संरक्षिका ज्योति शुक्ला, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई और युवा संस्था के प्रमुख एम राजीव मौजूद रहे।
कवियों को प्रदान किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान दो बाल कवियों काव्या राजीव और अनंत बाजपेयी को ‘शब्द सम्मान’ प्रदान किया गया। इस दौरान तीन कवियों राहुल सोनकलिहारी, ओमवीर करण और भूपेंद्र कुमार के जन्मदिन भी मनाया गया। आज की काव्य गोष्ठी का कुशल संयोजन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, सहसचिव हेमलाल पटेल, महिला इकाई प्रभारी धनेश्वरी नारंग के नेतृत्व में टीम वक्ता मंच ने किया।