सुशासन तिहार: एक्शन में दिखे सीएम साय, EE सस्पेंड और DEO को हटाने के दिए निर्देश

सीएम विष्णु देव साय ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

Updated On 2025-05-20 11:08:00 IST

अफसर को फटकार लगाते हुए सीएम विष्णुदेव साय 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए। मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं।

सीएम श्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है।

ग्रामीणों की शिकायत पर लगाई फटकार
उल्लेखनीय है कि, सीएम विष्णुदेव साय के जीपीएम जिले चुकतीपानी गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। जहां ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री से की। चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर PHE के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। यह सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं। मुख्यमंत्री की फटकार पर ग्रामीणों ने तालियां बजाई।

ग्रामीणों को दी दो बड़ी योजनाओं की सौगात
चुकतीपानी गांव मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरते देख आदिवासी बाहुल्य गांव में के लोग हैरान हो गए। उत्सुकतावश गांव के लोग हेलीकॉप्टर के पास बड़ी संख्या में पहुंच गए। वहां पहुंचकर सीएम को हेलीकॉप्टर से उतरते देखकर उनके आश्चर्य का ठिकाना ना रहा। यहां उन्होंने लोगों की मांग पर दो बड़ी घोषणएं की हैं। जिसमें मिडिल स्कूल की मरम्मत होगी और मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News