युवती का ड्रग्स VIDEO वायरल: रायपुर के नामी होटल में कोकीन लेते कैमरे में हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर जिले में युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। कोकीन की लाइन बनाकर सेवन कर्त हुए युवती दिखी है। नशे के बढ़ते मामलों से प्रशासन की चिंता बढ़ी है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-25 11:35:00 IST

ड्रग्स लेती हुई युवती

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। गंज थाना क्षेत्र के एक नामी होटल में ड्रग्स लेती एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजधानी में नशे के बढ़ते नेटवर्क और होटल परिसरों में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की गंभीर पोल खोलता नजर आ रहा है।

करीब ढ़ाई मिनट की इस वायरल वीडियो में एक युवती को कमरे के अंदर 500 के नोट पर कोकीन की लाइन बनाकर उसे चाटते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो गंज क्षेत्र के एक बड़े होटल का है।

नशे के जाल में फंसते युवा
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों से छत्तीसगढ़ में ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही है। राजधानी में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत और खुलेआम हो रहे इस तरह के कृत्य प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। फिलहाल रायपुर पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता और लोकेशन की पुष्टि कर मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News