CM से केरल और ओडिशा के सांसदों की भेंट: नन मामले पर बोले- छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश, कानून कर रहा अपना काम

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

Updated On 2025-07-29 21:20:00 IST

सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम विष्णुदेव साय 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सांसद चलाकुडी से बेनी बेहनन, कोट्टायम से के. फ्रांसिस जॉर्ज, कोल्लम से एन. के. प्रेमचंद्रन, कोरापुट से सप्तगिरि उल्का, और केरल विधानसभा सदस्य रोजी एम. जॉन शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य में हाल ही में चर्चा में आए धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी साझा की।

CM श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समरसता में विश्वास रखने वाला प्रदेश है, जहाँ सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि, मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की बेटियाँ और नागरिक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।

दुर्ग रेलवे स्टेशन से नन हुई थी गिरफ्तार
c
बीते दिनों दो नन को जीआरपी ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया था। दोनों नन के साथ तीन लड़कियां भी थीं ये लड़कियां नारायणपुर जिले की थी। इस दौरान बजरंग दल ने नन पर लड़कियों की तस्करी कर मतांतरण का आरोप लगाया था। इस बीच रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले का जमकर विरोध किया था। वहीं पुलिस ने लड़कियों को बरामद कर सखी सेंटर भेज दिया था।

Tags:    

Similar News

SIR को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत: ERO की शिकायत तथा दावा- आपत्ति का समय बढ़ाए जाने की मांग

भारती- आयुष ने दिल्ली में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी के सामने रखे अपने विचार

शांभवी तिवारी का काव्य संग्रह विमोचित: 13 साल की नन्ही उम्र में लिख डाली 'Where the Heart Learns to Rise' नामक बुक