गांजा तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार: दो अंतर्राज्यीय तस्करों के कब्जे से 4 करोड़ 75 लाख रुपए का 950 किलो गांजा बरामद

महासमुंद जिले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों के कब्जे से 950 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए बताई जा रही है।

Updated On 2026-01-19 18:35:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी 

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 950 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए बताई जा रही है।

गांजा तस्करी में प्रयुक्त आयशर ट्रक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। इसके साथ मोबाइल फोन और नकद रकम भी बरामद की गई है। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से अंतर्राज्यीय तस्करी में शामिल थे। 

इन्वेस्टिगेशन टीमें खोजबीन के लिए हुई रवाना
इस मामले में इंड टू इंड इन्वेस्टिगेशन के तहत फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगालने के लिए विशेष टीमें रवाना कर दी गई हैं। ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में ही जिले में 1831 किलो से अधिक गांजा, जिसकी कीमत 9 करोड़ 15 लाख रुपए से ज्यादा है, जब्त किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News

SIR को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत: ERO की शिकायत तथा दावा- आपत्ति का समय बढ़ाए जाने की मांग

भारती- आयुष ने दिल्ली में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी के सामने रखे अपने विचार

शांभवी तिवारी का काव्य संग्रह विमोचित: 13 साल की नन्ही उम्र में लिख डाली 'Where the Heart Learns to Rise' नामक बुक