भाजपा में अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई: नगरी के 7 नेता पार्टी से निष्कासित

भाजपा ने संगठनविरोधी गतिविधियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए नगरी क्षेत्र के 7 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के निर्देश पर हुई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-29 11:05:00 IST

भाजपा कार्यालय में ऐसे की गई तोड़फोड़

गोपी कश्यप - नगरी। छत्तीसगढ़ में अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए बीजेपी संगठन ने बड़ी कार्रवाई की है। धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए सात नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।




प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू ने दिया निष्कासन का आदेश
यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के निर्देश पर उठाया गया है, जिससे पार्टी में अनुशासन और संगठनात्मक एकता को बनाए रखने का संदेश दिया गया है। निष्कासित किए गए नेताओं में निखिल साहू, शैलेंद्र धेनुसेवक, भोला शर्मा, गज्जू शर्मा, रवेंद्र साहू, संत कोठारी और सुनील निर्मलकर शामिल हैं। इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया। प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए निष्कासन आदेश जारी किया।

Tags:    

Similar News

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत

पंजाब के दो शूटर रायपुर में पकड़े गए: सरपंच की हत्या कर भागे थे दोनों, अमृतसर ले गई पुलिस