स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत
रविवार की सुबह सकरी रोड पर चार युवक बाइक रेस करने लगे, 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार से बाइक दौड़ाकर ये युवक स्टंट भी करने लगे।
घटनास्थल की तस्वीर
बिलासपुर। रविवार की सुबह सकरी रोड पर चार युवक बाइक रेस करने लगे, 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार से बाइक दौड़ाकर ये युवक स्टंट भी करने लगे। इस चक्कर में रामा लाइफ सिटी के पास एक नाबालिग की बाइक अनियंत्रित होकर पान ठेले से टकरा गई और उसे तोड़ते हुए खेत में जा घुसी। हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक में सवार युवक मौके से भाग निकले। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही।
सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया, रविवार की सुबह 7.30 बजे राजकिशोरनगर निवासी प्रेम सिंह पिता रामबाबू सिंह 16 साल यामहा आर - 15 बाइक क्रमांक सीजी 10 एक्यू, 6169 में एवं उसके दो दोस्त अलग बाइक में रेस करते हुए सकरी की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है प्रेम सिंह 100 से अधिक की स्पीड में दोस्तों के साथ रेसिंग व स्टंट करते हुए आगे चल रहा था। रामालाइफ सिटी के पास तेज रफ्तार में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पान ठेले को तोड़ते हुए खेत में घूस गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि प्रेम सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक का पिछला चक्का टूटकर फेंका गया।
दोस्त से मांगकर ले गया था बाइक
मृतक प्रेम सिंह रविवार की सुबह 7 बजे अपने दोस्त राजकिशोर नगर निवासी श्रेयांश शिंदे के घर जाकर उससे यामहा आर 15 को 10 मिनट के लिए मांगा।उन्होंने बाइक देने से मना किया तो वह जिद करने लगा। उसके बाद वह उन्होंने बाइक दे दी। उसके बाद मृतक अन्य दोस्तों के साथ उक्त बाइक में स्टंट कर रहा था। मृतक माता- पिता का इकलौता बेटा था और उनकी दो बहने है। मृतक के पिता बाहर में रहकर ठेकेदारी का काम करते है। दोस्त श्रीयांश ने बताया, मृतक ब्रिलियेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र था।
स्टंटबाजी रैश डग ना करे
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, रविवार की सुबह एक युवक व दो दिन पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने से कार सवार एक युवक व युवती की मौत हो गई है। युवा आपके सपने, आपीकी क्षमता, आपके परिवार, समाज, और देश की अमृल्य धरोहर हैं, इन्हें स्टंट, रफ ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाकर बबार्द न करें।