बिलासपुर के CU में बड़ा हंगामा: आलू गुंडा को लेकर रसोइए ने छात्र को चाकू लेकर दौड़ाया, CCTV में वारदात कैद

बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तात्या भील छात्रावास की मेस में बी.टेक छात्र को रसोइए ने चाकू लेकर दौड़ा दिया। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

Updated On 2026-01-12 10:14:00 IST

मेस में भागते हुए छात्र

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयू) में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में आ गई है। तात्या भील छात्रावास के मेस में अफरा-तफरी मच गई। एक रसोइए ने मामूली विवाद के बाद बी.टेक छात्र पर चाकू लेकर दौड़ लगा दी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें छात्र जान बचाकर भागता नजर आ रहा है। घटना ने कैम्पस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम तात्या भील छात्रावास की मेस में आलू गुंडा सब्जी को लेकर छात्र और रसोइए के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि, रसोइए ने गुस्से में चाकू उठा लिया और छात्र को दौड़ाने लगा। घबराया छात्र मेस से बाहर निकलकर भागता रहा, जिससे उसकी जान बच सकी।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्र डर के मारे इधर-उधर भाग रहा है और आसपास मौजूद लोग सकते में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बदमाशों ने युवकों पर किया चाकू से हमला
वहीं राजधानी रायपुर में चाक़ूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। जहां 21 दिसंबर को पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश सुभाष देवगन ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जीवन देवगन और पीयूष को चोट आई थी। 9 बार हमला किया था। इस हमले में पुलिस ने आरोपी सुभाष देवगन और राजू देवगन को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का CCTV फ़ुटेज सामने आया है। यह पूरा मामला चंगोरा भाटा का है।

ऐलसवेयर होटल में दो गुटों के बीच मारपीट
नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में हाई- प्रोफाइल टेक्नो पार्टी आयोजित की गई थी। जहां तेज संगीत के बीच दोनों गुटों में अचानक कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। जिसके बाद आरोपियों ने खुलेआम लाठी और डंडों से हमला कर दिया। जिससे पार्टी का माहौल पूरी तरह भयावह हो गया। इस अफरा-तफरी के बीच बदमाशों ने कई वाहन तोड़ दिए। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

महिला ने दो छात्राओं से की मारपीट
रायपुर के कमल विहार इलाके में दो छात्राओं और उनके भाई को घर में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपी ने खुद को महिला SI बताकर सभी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया। इसके बाद आरोपियों ने धमकाते हुए 25 हजार रूपये कैश और लैपटॉप, मोबाइल,समेत करीब डेढ़ लाख का सामान भी लूट लिया।

Tags:    

Similar News

नशेड़ी युवकों में चाकूबाजी: एक की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रायपुर में पकड़ी गईं कजाकिस्तान की दो महिलाएं: बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे थे, हिरासत में लिए गए

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत