मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच
ग्राम उरमाल में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के नाम पर खुलेआम अश्लील नृत्य कराए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
देवभोग थाना
गरियाबंद / मैनपुर। देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम उरमाल में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के नाम पर खुलेआम अश्लील नृत्य कराए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मनोरंजन का हवाला देकर ली गई अनुमति के विपरीत आयोजन में अर्धनग्न नृत्य, पैसे लुटाने और अव्यवस्था के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कार्रवाई शुरू की गई।
मामले में आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं डांस के दौरान अनुचित आचरण में संलिप्त पाए गए दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। सबसे अहम कार्रवाई के तौर पर मैनपुर एसडीए. म तुलसीदास मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन्हें जिला कार्यालय गरियाबंद में अस्थायी रूप से संलग्न कर दिया गया है।
एसडीएम का दावा, कहा-व्यवस्था सुधारने गए थे
इस पूरे विवाद पर मैनपुर एसडीएम डॉ. तुलसीदास मरकाम ने अपनी सफाई में कहा है कि वे आयोजन स्थल पर अश्लील कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद उसे बंद करवाने गए थे। उन्होंने दावा किया कि वे वहां व्यवस्था सुधारने पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उनका वीडियो वायरल कर दिया गया।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में पुलिस
10 जनवरी को आयोजन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि, वायरल वीडियो और लिखित शिकायत के आधार पर आयोजक देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (3) (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उसी दिन आयोजन को तत्काल बंद करा दिया गया।
एसडीएम को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर बीएस उईके द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय भूमि पर बिना विधिसम्मत नियंत्रण के इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होना प्रशासनिक उदासीनता और कर्तव्य उल्लंघन को दर्शाता है। एसडीएम द्वारा प्रभावी पर्यवेक्षण और नियंत्रणात्मक कार्रवाई नहीं की गई, जबकि वे कार्यपालिक दंडाधिकारी के दायित्वों से भी जुड़े हैं।
मनोरंजन की अनुमति अश्लीलता की छूट
जानकारी के अनुसार, उरमाल के कुछ युवकों की समिति ने मनोरंजन के नाम पर ओपेरा आयोजन की अनुमति मैनपुर एसडीएम से प्राप्त की थी। लेकिन आयोजन के तीसरे दिन 7 जनवरी से कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी जाने लगी। इसके लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया, जिनके अश्लील प्रचार वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए। 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी और स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब 9 जनवरी की रात स्वयं एसडीएम मरकाम आयोजन स्थल पर पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनके लिए आगे की सीट आरक्षित की गई थी।