पंजाब के दो शूटर रायपुर में पकड़े गए: सरपंच की हत्या कर भागे थे दोनों, अमृतसर ले गई पुलिस
पंजाब, तरणतारन के एक मैरिज पैलेस में आम आदमी पार्टी के सरपंच की हत्या कर भागे दो शूटरों को पंजाब पुलिस ने रायपुर के ऋषभ अपार्टमेंट से रविवार को धर दबोचा।
दो शूटर गिरफ्तार
रायपुर। पंजाब, तरणतारन के एक मैरिज पैलेस में आम आदमी पार्टी के सरपंच की हत्या कर भागे दो शूटरों को पंजाब पुलिस ने रायपुर स्थित राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ऋषभ अपार्टमेंट से रविवार को धर दबोचा। दोनों शूटर अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए थे। पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर रविवार को ही अमृतसर रवाना हो गई।
पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की हत्या करने के आरोप में सुखराज और कर्मवीर को गिरफ्तार किया है। दोनोंशूटरों ने जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। बताया जा रहा है, शादी समारोह के दौरान दोनों बदमाश जरमल सिंह के करीब पहुंचे और एकदम नजदीक से उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए थे। घटना 4 जनवरी की है। हत्या के बाद दोनों रायपुर में अपने रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रहे थे।
पोस्ट में पूर्व में दो बार हमले का उल्लेख
एक शूटर ने फेसबुक में जो पोस्ट किया है वह इस तरह से है। शूटर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, सत श्री अकाल जी सभी हीरो को, आज अमृतसर मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में जर्मन सरपंच (वल्टोहा) का मर्डर हो गया, मैं, डोनी बाल, प्रभ दासूवाल, अफरीदी टूट, मोहब्बत रंधावा, अमर ख्वे और पवन शकीन इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। उसने पुलिस को 35 लाख रुपए दिए और उनके साथ दासूवाल में मेरा घर गिराने गया और यह काम हमारे छोटे भाई गंगा ठाकरपुरिया ने किया।
पुलिस को मिला था शूटरों का फूटेज
घटना के बाद शूटरों का मैरिज पैलेस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक से भागते फोटो कैद हो गई। फोटो के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दोनों शूटरों के रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों शूटरों ने पुलिस को बताया है कि घटना के बाद वे सीधे अपने रिश्तेदार के यहां आकर छिप गए। जिन रिश्तेदार के यहां शूटर छिपे थे, उनसे शूटरों ने हत्या की बात छिपा रखी थी।
फेसबुक पोस्ट डालकर फंसे शूटर
सरपंच की हत्या करने के तीन दिन बाद शूटरों ने फेसबुक में गुरुमुखी भषा में पोस्ट किया। पोस्ट में शूटरों ने हत्या का अपराध कबूल किया। उनके पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस फेसबुक के आईपी एड्रेस से जानकारी जुटाई और उनको रायपुर में दबोच लिया।