100 करोड़ का कोल घोटाला: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी देवेंद्र डड़सेना गिरफ्तार

रायपुर जिले में में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने 100 करोड़ की अवैध कोल लेवी वसूली मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-18 17:38:00 IST

आरोपी देवेंद्र डड़सेना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित अवैध कोल लेवी वसूली मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी देवेंद्र डड़सेना को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दबोच लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी डड़सेना ने कोल लेवी घोटाले में करीब 100 करोड़ रुपये की अवैध वसूली कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर की थी। इस मोटी रकम को राजनीतिक गतिविधियों में खर्च किया गया है।

आरोपी के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला अपराध क्रमांक 03/2024 के तहत दर्ज है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 7A, 12 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 384, 467, 468, 471 के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज है। घोटाले की जांच के दौरान आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र डड़सेना को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News

दो साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा: 3 लाख 23 हजार होंगे शामिल, रायपुर से अधिक अभ्यर्थी बिलासपुर में

पुलिस भर्ती में बड़ी चूक: खाली रह गए आरक्षकों के 1500 पद

बीपीएल कार्ड धारकों का सत्यापन: 60 हजार से ज्यादा निकले अमीर, इनकम टैक्स भरने वाले किए गए आउट

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत: कावरगट्टा गांव में पूर्व सरपंच भीमा मडकम की सरेआम गोली मारकर हत्या