रेलवे की बैठक: राजिम में फिर से आरक्षण केंद्र शुरू करने की मांग, विजय गोयल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

राजिम रेल यार्ड में पुनः आरक्षण केंद्र शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति क़े सदस्य विजय गोयल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

Updated On 2025-07-01 12:12:00 IST

सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए विजय गोयल

श्याम किशोर शर्मा- नवापारा- राजिम। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर क़े महाप्रबंधक और सांसदों क़े साथ बैठक हुई। इस दौरान सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी रेल समस्या व उसके निदान क़े लिए बातें रखी। इसी बीच रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति क़े सदस्य विजय गोयल ने राजिम रेल यार्ड में पुनः आरक्षण केंद्र को शुरू करने की मांग की।

बैठक में सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी रेल समस्या व उसके निदान क़े लिए बातें रखी। इस दौरान जल्द कार्यवाही के लिए दिशा- निर्देश रेलवे महाप्रबंधक को दी गई। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष और रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति क़े सदस्य विजय गोयल ने निर्माणधीन राजिम रेलयार्ड गुडशेड क़े सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने पहले की भांति संचालित आरक्षण केंद्र को पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।


आरक्षण केंद्र को पुन: खोलने की मांग
गोयल ने कहा कि, राजिम रेल यार्ड में निर्माण क़े दौरान आरक्षण केंद्र का काम को बंद कर दिया गया है। राजिम रेल यार्ड का काम जब भी पूर्ण होगा, इससे पहले आरक्षण केंद्र को खोला जाये ताकि लोगों को राजिम से ही रेलवे में यात्रा करने सम्बन्धी कार्य में सुविधा प्राप्त हो सके। इस मांग को लेकर उन्होंने सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल क़े माध्यम से रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और इसे जल्द पूरा करने की मांग की।

Tags:    

Similar News