जुमे की नमाज में दुआ : रायपुर में मुस्लिमों ने पाकिस्तान के नेस्तोनाबूत होने की मांगी गई दुआएं

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में भारत की जीत के लिए दुआएं की जा रही है।

Updated On 2025-05-09 20:15:00 IST

मो. हसन-रायपुर। भारत और पाकिस्तान में युद्ध के हालात के बीच लगातार बढ़ते तनाव के माहौल में छत्तीसगढ़ से देशभक्ति और एकजुटता की एक बड़ी मिसाल सामने आई है। शुक्रवार 9 मई को जुमा की नमाज के बाद राज्य की सभी प्रमुख मस्जिदों में भारत की फतेह और पाकिस्तान की हार को लेकर विशेष दुआएं की गई।

सभी मस्जिदों में की जा रही दुआएं

मुस्लिम समाज के लोगों ने खुलकर भारत की फतेह और पाकिस्तान के निस्त-नाबूत होने की दुआ मांगी। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा सहित अनेक जिलों की मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने भारत की फतेह को लेकर दुआएं की।

मस्जिद के मुतवली पाकिस्तान के खिलाफ जंग में जाने को है तैयार

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का इस मामले पर एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश की सभी मस्जिदों के मूतवलियो को जंग में जाने की इजाजत दे दे। सभी मस्जिद के मुतवली पाकिस्तान के खिलाफ जंग में जाने को तैयार है।

Similar News