पुलिसकर्मी पर हमला: जमीन विवाद की जांच में पहुंचे प्रधान आरक्षक को मारा टंगिया, गंभीर रूप से जख्मी

पेंड्रा में जमीनी विवाद की शिकायत की जांच के लिए गए पुलिस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला हुआ है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-25 12:36:00 IST

पेंड्रा थाना 

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। अब आम लोग तो दूर, पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। जमीनी विवाद की शिकायत की जांच के लिए गए पुलिस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला हुआ है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जमीनी विवाद की शिकायत की जांच के लिए गए प्रधान आरक्षक हितेश सिंह पर आरोपी चंद्रभान ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। प्रधान आरक्षक हितेश सिंह विवेचना के लिए गांव पहुंचे थे। इसी दौरान चंद्रभान ने उन पर अचानक पीछे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल-

हमले की सूचना मिलते ही पेंड्रा थाना की पेट्रोलिंग वाहन ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चंद्रभान को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। लोग चिंतित हैं कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा? पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘जय-वीरू’ की एक और जोड़ी: मंत्री टंकराम और गुरु खुशवंत साहेब को लेकर बलौदाबाजार में लगे अनोखे पोस्टर

मेडिकल पीजी प्रवेश पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 50-50 फॉर्मूले से खत्म होगा डोमिसाइल विवाद

नवा रायपुर बनेगी सोलर सिटी: 18 विभागों के लिए 2370 किलोवाट की बनी योजना

बलौदा बाजार को मिला नया हैंगआउट ज़ोन: मंत्रियों ने किया चौपाटी का लोकार्पण, पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़

50 हजार के ऑटो का डेढ़ लाख चालान: धमतरी के ऑटो मालिक पहुंचे कलेक्ट्रेट

महिला से छेड़छाड़ में नप गए दरोगा जी: गिरफ्तारी के बाद एसपी ने किया सस्पेंड