पुलिसवालों को ग्रामीणों ने पीटा : मदद करने पहुँचे तो कहा- पहले एक्सिडेंट करने वाले को पकड़ो, घायल की मदद बाद में करना

राजिम-नवापारा में सड़क दुर्घटना पर मदद करने गए ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। मारपीट में पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-04-10 13:05:00 IST
पुलिसवालों को ग्रामीणों ने पीटा

सोमा शर्मा, नवापारा। छत्तीसगढ़ के नवापारा (राजिम) से सड़क हादसे में घायल की मदद करने पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में दो कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं। 

जानकारी के अनुसार, नवापारा के सेमरा गांव में साहू किराना स्टोर्स के पास एक्सिडेंट की घटना हो गई। इस पर ग्रामिणों की मांग रखी कि पहले एक्सीडेंट करने वालो को पकड़ो, फिर घायल को हॉस्पिटल ले जाना। वहीं इस मामले को तुल देते हुए ग्रामीणों ने पुलिस वालों से बहसबाजी की और फिर दुकान में ही मारपीट करने लगे। 

वहीं यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर कांस्टेबल रामरतन साहू ने मारपीट करने वाले तीन ग्रामीणों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है।

Similar News

छत्तीसगढ़ के अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी: पांच राज्यों के चुनावों में 25 IAS और 5 IPS अधिकारी बनाए गए ऑब्जर्वर