नगरीय निकाय चुनाव : बलौदाबाजार में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की सूची 

बलौदाबाजार जिले में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Updated On 2024-12-19 16:22:00 IST
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत निर्वाचन 2024 के लिए वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका नियम 1994 के अनुसार, आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है। 

दरअसल, आरक्षण की प्रक्रिया बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर न्यायालय में पूरी की गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद के 21 वार्ड समेत भाटापारा सिमगा रोहाशि लवन कसडोल पलारी के वार्ड  के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की गई है। जिसकी सूची कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), बलौदाबाजार-भाटापारा के कार्यालय ने उपलब्ध कराई है। यह प्रक्रिया आगामी नगर निकाय चुनावों को पारदर्शी और समावेशी बनाने के उद्देश्य से की गई है।

इसे भी पढ़ें....रायपुर के 23 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित : ब्राह्मण पारा वार्ड से होगा ओबीसी पार्षद

रायपुर के 23 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित 

वहीं रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार को शहीद स्मारक भवन में संपन्न हुई। इस दौरान राजधानी रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिली जानकारी के अनुसार, ओबीसी के लिए 23 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि, ब्राह्मण पारा वार्ड अब ओबीसी के लिए आरक्षित होगा। जिन 23 वार्डों का OBC के लिए आरक्षित किया गया है उनमें वार्ड 70, 52, 64, 32, 68, 40, 16, 43, 37, 60, 15, 17, 14, 47, 54, 8, 65, 31, 69, 25, 27, 18 और वार्ड क्रमांक 36 शामिल हैं। इनमें से आठ महिला ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे। 

Similar News