बोनसाई पौधों का अनूठा संग्रहण : 40 सालों से छत पर संवार रहे, जानकारी लेने आते हैं लोग
अभय खनंग पिछले 40 सालों से अपने घर की छत पर अलग-अलग तरह के बोनसाई, कैक्टस, सजावटी, औषधि, धार्मिक पौधों की देखभाल कर रहे हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-07-02 13:04:00 IST
दुर्ग। अभय खनंग पिछले 40 सालों से अपने घर की छत पर अलग-अलग तरह के, कैक्टस, सजावटी, औषधि, धार्मिक पौधों की देखभाल कर रहे हैं। इसके अलावा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं।
इन्होंने आम जनता, विद्याथियों और शैक्षणिक संस्था में बोनसाई प्रशिक्षण का काम भी किया है। इनके बोनसाई को पुष्प प्रदर्शनी में कई पुरुस्कार भी मिले हैं। इनके पौधों के अनूठे संग्रह को देखने और सलाह लेने के लिए समय-समय पर लोग आते रहते हैं। पर्यावरण के प्रति प्रेम इनके लिए प्रेरणा बना, जिसके कारण ये अपने पौधों को अपने बच्चे जैसा मानते हैं। इन्होंने 40 प्रजाति के कैक्टस, 20 तरह के बोनसाई और 400-500 विशेष तरह के पौधों का संरक्षण कर रखा है।