नए साल के जश्न पर पुलिस की होगी पैनी नजर: शहर के सभी एंट्री पाइंट सहित दो दर्जन चौराहों पर ट्रैफिक जांच
नए साल और नए साल की पूर्व संध्या पर नशे की हालत में वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
न्यू ईयर सेलेब्रेशन्स पर पुलिस की पैनी नजर
रायपुर। नए साल और नए साल की पूर्व संध्या पर नशे की हालत में वाहन चलाने, हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। नए साल के जश्न को लेकर पुलिस शनिवार-रविवार तक एडवाइजरी जारी कर दिशा-निर्देश जारी करेगी।
होटल, क्लब तथा फार्म हाउस में आयोजित होने वाले फंक्शन में पुलिस की विशेष नजर रहेगी। होटल, क्लब तथा अन्य लोगों ने शराब पिलाने की अनुमति लेने आबकारी विभाग के पास आवेदन लगाना शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष 70 के करीब होटल, रेस्टोरेंट संचालकों ने 31 दिसम्बर को शराब परोसने अनुमति मांगी थी, जिनमें 20 फार्म हाउस तथा रेस्टोरेंट संचालक शामिल थे। इस वर्ष 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को शराब परोसने पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग केअधिकारियों को है।
आउटर में रहेगी विशेष नजर
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के अनुसार बगैर अनुमति शराब परोसने वाले होटल तथा रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर के आउटर तथा शहर के अंदरूनी क्षेत्र में सार्वजानिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंधित मादक पदार्थों की सेवन करने से रोकने फार्म हाउस तथा निजी क्लब की विशेष निगरानी करने के एसएसपी ने निर्देश दिए हैं।
पांच सौ से ज्यादा पुलिसबल की तैनाती
अपराध रोकने के लिए 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने वाले वाहन चालक की गाड़ी जब्त की जाएगी। नशे की हालत में पुलिस के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस बैरिकेंडिग तथा स्टाफर लगाकर जांच करेगी। इसके अलावा तेज गति से वाहन चलाने तथा गाड़ियों में हूटर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बड़े होटलों में सीसीटीवी से नजर
चौराहों, बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी और कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थान जहां पर नशे की सामग्री मिलने की सूचना मिलेगी और नशाखोरी-अड्डेबाजी की जा रही हो, तो कार्रवाई की जाएगी।एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार आतिशबाजी करने की अनुमति रहेगी।
इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस करेगी जांच
नए साल में रफ्तार तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाने टैफिक पुलिस तथा संबंधित थानों की टीम नवा रायपुर सहित शहर के सभी एंट्री पाइंट जिसमें तेलीबांधा, पचपेड़ी नका, टाटीबंध, भनपुरी चौक, विधानसभा चौक, अमलेश्वर सहित राम मंदिर के सामने, फुंडहर चौक, अनुपम नगर चौक, एसआरपी चौक, जयस्तंभ चौक, सरस्वती नगर थाना के सामने, मोवा थाना, खमतराई, लाखे नगर, डीडीनगर गोल चौक, गुढ़ियारी भारतमाता चौक, रेलवे स्टेशन के सामने तथा शास्त्री चौक में बैरिकेडिंग करने के साथ स्टाफर लगाकर वाहन चालकों की जांच करेगी।