पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सैल्यूट करना पड़ा भारी: रायपुर एयरपोर्ट पर माना टीआई ने जूते-कैप उतारकर छुए पैर, SSP ने किया लाइन अटैच

रायपुर एयरपोर्ट पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जूते उतारकर सलामी देने वाले टीआई मनीष तिवारी को वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने लाइन अटैच कर दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-26 09:53:00 IST

टीआई मनीष तिवारी का एयरपोर्ट पर वायरल हुआ वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के दौरान टीआई मनीष तिवारी द्वारा किए गए विशेष सम्मान का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई। SSP लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

कैसे हुआ मामला वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें माना थाना प्रभारी टीआई मनीष तिवारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने जूते उतारते, टोपी निकालते और फिर उनके चरण स्पर्श करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो देखते ही देखते विभिन्न प्लेटफार्मों पर चर्चा का विषय बन गया।

पुलिस विभाग में प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद SSP लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। सरकारी वर्दी में व्यक्तिगत श्रद्धा का इस तरह प्रदर्शन अनुशासनहीनता माना गया। जांच के दौरान टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए गए।

टीआई मनीष तिवारी का पदस्थापन
टीआई मनीष तिवारी रायपुर के माना थाने में पदस्थ थे। अब आदेश के बाद उन्हें लाइन में भेज दिया गया है और मामले की departmental जांच आगे जारी रहेगी।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत आस्था का मामला बताया, तो कईयों ने वर्दी में इस तरह का आचरण अनुचित करार दिया।

Tags:    

Similar News