CG की संक्षिप्त खबरें [28 April] : सीएम विष्णुदेव साय की बैक टू बैक समीक्षा बैठक, प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहेंगे
सीएम विष्णुदेव साय की बैक टू बैक समीक्षा बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्ट्री कार्यालय आज बंद रहेंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
सीएम विष्णुदेव साय की बैक टू बैक समीक्षा बैठक
सीएम विष्णुदेव साय की सोमवार को बैक टू बैक समीक्षा बैठक होगी। 11.30 बजे से मंत्रालय में विभागीय बैठकों का दौर शुरू होगा। सीएम साय पहले गृह विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 12 बजे पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक होगी। बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा मौजूद रहेंगे। 3.30 बजे नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की समीक्षा होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव बैठक में मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहेंगे
छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्ट्री कार्यालय आज बंद रहेंगे। अधिकारी पंजीयन के साथ नामांतरण करने की ट्रेनिंग लेंगे। जमीन के नए गाइडलाइन रेट तैयार करने का काम होगा। कार्यालय बंद होने से लगभग 15 हजार लोगों को असुविधा होगी।
बारिश के चलते भीषण गर्मी से मिली राहत
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। देर रात बारिश से तापमान कम हुआ। अगले 3 घंटों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ ओलवृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिख रहा है।