कॉलेज की जमीन पर लाइब्रेरी बनाने का विरोध: जगदलपुर युनिवर्सिटी गेट के बाहर ABVP का धरना, निर्माण ततकाल रोकने की मांग
स्व. महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय की जमीन पर नालंदा लाइब्रेरी बनाने को लेकर ABVP छात्र संगठन ने निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की है।
विरोध करते ABVP के लोग
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के स्व. महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में शनिवार को ABVP छात्र संगठन ने बड़ा आंदोलन शुरु कर दिया है। जहां कॉलेज परिसर के मुख्य गेट के सामने सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने नालंदा लाइब्रेरी को कॉलेज की जमीन पर बनाने का विरोध जताया है।
छात्र संगठन ने जिला प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, कॉलेज की भूमि में जबरन जिला प्रशासन नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण कर रहा है। जबकि, कालेज के पास जमीन की काफी कमी है और संभाग भर से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास तक नहीं बनाये गए है। ऐसे में जिला प्रशासन को कंही और जमीन पर नालंदा विश्वविद्यालय लाइब्रेरी का निर्माण करना चाहिए। अगर प्रशासन कालेज की भूमि पर बनाये जा रहे लाइब्रेरी को तत्काल नहीं रोकता है तो संभाग भर से सभी छात्र संगठन भुख हड़ताल में बैठ जाएंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर देंगे।
कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
वहीं छात्रो के बड़े प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सैकड़ों की संख्या में छात्र अपना विरोध लगातार जारी रखे हुए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।