सरस्वतीनगर थाने से भागे दो ड्रग्स तस्कर: NDPS केस में पकड़े गए थे, हथकड़ी समेत हुए फरार
रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स बेचते चार तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन दो आरोपी थाने से मौका पाकर हथकड़ी समेत फरार हो गए।
सरस्वतीनगर थाने से भागे दोनों आरोपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स बेचते चार तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए से ज्यादा है। वहीं दो आरोपी थाने से मौका पाकर हथकड़ी समेत फरार हो गए। दोनों आरोपी खिलावन साहू और गुरप्रीत सिंह पहले NDPS में जेल जा चुके हैं। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात चार आरोपी साइंस कॉलेज मैदान के पास ड्रग्स बेचने की फिराक में ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कर दो आरोपियों आयुष दुबे उर्फ मयंक और मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी, खिलावन साहू और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कार, मोबाइल, ड्रग्स समेत 23 लाख का सामान जब्त किया गया है।
आरोपियों के पास से हेरोइन और कई सामान जब्त
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साइंस कॉलेज मैदान के पास डीडीयू ऑडिटोरियम रोड पर एक काले रंग की कार में चारों युवक चिट्टा बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। तलाशी में पुलिस को 26.22 ग्राम चिट्टा मिला, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है। चिट्टे के साथ ही हुंडई कार, 7 मोबाइल, कुल कीमत लगभग 74,000 रुपए पुलिस ने बरामद किया है।