CG की बड़ी खबरे : अबूझमाड़ में बड़ा ऑपरेशन, तीन नरकंकाल मामले में बड़ा खुलासा, बाघ को भा गया बार का जंगल

छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश सीमा पर फोर्स ने आईईडी बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। बस्तर में एक बार फिर डेंगू अपनी ने दस्तक दे दी है। महासमुंद के रास्ते बलौदाबाजार वनमंडल पहुंचे प्रवासी बाघ ने बारनवापारा में अपना स्थायी टेरिटरी बना लिया है।

Updated On 2024-11-16 18:11:00 IST
आज की बड़ी खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी खबरें 

अबूझमाड़ में बड़ा ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों की महाराष्ट्र सीमा से लगते अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ शनिवार की सुबह से जारी है। महाराष्ट्र के सी-60 कमांडोज के साथ कांकेर - नारायणपुर जिले की पुलिस का इसे अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, फिलहाल रुक-रुक कर दोनो ओर से फायरिंग जारी है। वहीं 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है। खिलेश्वर गावड़े और हीरामन यादव को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

तीन नर कंकाल मामले में बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन नर कंकाल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने झाड़फूंक करने वाले मुख्तार अंसारी नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के भाई का मृत 17वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसी पर हो रहे अनाप- शनाप खर्च से परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। आज एसपी ने गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

बस्तर में डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर डेंगू अपनी ने दस्तक दे दी है। बीते कुछ दिनों में शहर के कई वार्डों में 10 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आए हैं। शहर के संतोषी वार्ड, वृंदावन कालोनी और अन्य वार्डो में जांच के दौरान डेंगू के मरीज सामने आए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

बाघ को भा गया बार का जंगल 

महासमुंद के रास्ते बलौदाबाजार वनमंडल पहुंचे प्रवासी बाघ ने बारनवापारा में अपना स्थायी टेरिटरी बना लिया है। बाघ बारनवापारा वनमंडल के अभयारण्य तथा वन विकास निगम के तीन सौ किलोमीटर की परिधि में विचरण कर रहा है। बाघ की सुरक्षा के लिहाज से महासमुंद तथा बलौदाबाजार वनमंडल में वन अफसर, कर्मियों के अलावा एनजीओ की टीम एंटी स्नेयर ऑपरेशन चलाने के साथ बाघ के नियमित लोकेशन की मॉनिटरिंग कर रही है। कोरिया में बाघ को जहर देकर मारे जाने की घटना के बाद वन अफसर किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बच रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

मुठभेड़ में घायल जवान रायपुर लाए गए 

छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों की महाराष्ट्र सीमा से लगते अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज श्री नारायण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जवान ने बताया कि, 23 से अधिक नक्सली घटना के दौरान मौजूद थे। 5 नक्सलियों की मृत्यु के साथ कई घायल नक्सली फरार हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

तीन नर कंकाल मामले में बड़ा एक्शन 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मिले तीन नर कांकालों के मामले में बड़ा फैसला लिया गया है। Sp ने गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

Similar News