फर्जी स्कीम का भंडाफोड़ : एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोगों को प्रलोभन देकर कर चुका है लाखों रुपए की ठगी

छत्तीसगढ़ के नेवरा निवासी ऋषभ गोयल उर्फ चिंटू उम्र 30 वर्ष झूठे प्रलोभन देकर स्कीम चलाकर लोगों से करीब 6,83,500 रुपए की ठगी किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-18 12:16:00 IST
एक आरोपी गिरफ्तार

दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के नेवरा निवासी ऋषभ गोयल उर्फ चिंटू उम्र 30 वर्ष को झूठे प्रलोभन देकर स्कीम चलाकर लोगों से करीब 6,83,500 रुपए की ठगी किया है। इस आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई है।

24 महीने में पैसे वापस का किया था वादा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नेभन कुमार ताम्रकार ने नेवरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि, आरोपी ऋषभ गोयल ने खरोरा स्थित अपनी फर्म ऋषभ ऑटोमोबाइल्स के नाम पर एक स्कीम चलाई थी। इस स्कीम के तहत प्रतिभागियों को हर महीने 2500 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। यह वादा किया गया कि, 24 महीने पूरे होने पर उन्हें या तो 60,000 रुपए नगद या एक TVS दोपहिया वाहन मिलेगा। 

धोखाधड़ी से जमा किया पैसे

इसके अतिरिक्त, हर महीने एक लकी ड्रॉ निकाला जाने का भी दावा किया गया। जिसमें विजेता को उसी माह नगद इनाम या दोपहिया वाहन देने की बात कही गई थी। परंतु, स्कीम के किसी भी वादे का पालन न करते हुए आरोपी ने छलपूर्वक लोगों से राशि जमा करवाई और आर्थिक लाभ प्राप्त किया। नेवरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी ऋषभ गोयल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया। मामले की विवेचना जारी है।
 

Similar News

'बस्तर पंडुम' का भव्य आगाज: जनजातीय संस्कृति और लोककला की दिखेगी रंगीन झलक

कुलपति के खिलाफ उबला छत्तीसगढ़: छात्र संगठन, साहित्यकार व नागरिक मंच विरोध में

रायपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर कर रहे अपने गंग का प्रचार, देखिए VIDEO

अमिताभ बनाए गए मुख्य सूचना आयुक्त: उमेश- शिरीष होंगे राज्य सूचना आयुक्त

दो राज्यों की बीच फंसी 10वीं-12वीं की अंकसूची: छत्तीसगढ़ ने कहा-आवेदन भेजे गए, एमपी बोला-एक भी डंप नहीं

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान