नाबालिग रेप-मर्डर कांड : जिला पंचाायत उपाध्यक्ष ने की हत्यारे पर 25 हजार ईनाम की घोषणा
सूरजपुर जिले में जंगल के पास से नाबालिग का शव मिला था। आरोपियों की सूचना देने वालों पर जिला पंचयात की उपाध्यक्ष रेखा राजवाड़े ने 25 हजार रुपये का ईनाम रखा है।
नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सेंदरी जंगल में नाबालिग का शव मिला था। शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। नबालिग जंगल में महुआ चुनने गई थी। यह मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है।
सूरजपुर। नाबालिग रेप-मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस@surajpur #Chhattisgarh pic.twitter.com/8FFAM1t1ya
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 28, 2025
बता दें कि, हादसे को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचयात की उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े ने आरोपियों की जानकारी देने पर 25 हजार का ईनाम रखा है। उन्होंने कहा कि, जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने के लिए रेखा राजलाल राजवाड़े ने दो मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसका नंबर 8959621710, 9406345770 है। इस केस को एसपी खुद संभाल रहे हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की पतासाजी में जुट हुई है।