शहर की पहचान को मिले नया स्वरूप: महापौर संजय पाण्डे ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा, गुणवत्ता और समय-सीमा पर दिया जोर

जगदलपुर महापौर संजय पाण्डे ने टाउन हॉल, क्रिकेट बॉक्स यूनिट और गंगामुंडा तालाब सहित कई विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-06 16:25:00 IST

महापौर द्वारा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

अनिल सामंत - जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण और मरम्मत कार्यों का स्थल निरीक्षण कर प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए और सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए।

टाउन हॉल में उन्नयन व सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा
महापौर सबसे पहले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) पहुँचे, जहाँ आंतरिक उन्नयन, मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्य प्रगति पर हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, 'टाउन हॉल शहर की सांस्कृतिक पहचान है। इसे आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है ताकि नागरिक बेहतर सुविधाओं के साथ इसका उपयोग कर सकें।' महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फिनिशिंग, इलेक्ट्रिकल और इंटीरियर कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


20 लाख की लागत से बन रहे क्रिकेट बॉक्स यूनिट का निरीक्षण
इसके बाद महापौर पाण्डे डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन क्रिकेट बॉक्स यूनिट के निरीक्षण के लिए पहुँचे। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से विकसित हो रहा यह प्रोजेक्ट शहर के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और अभ्यास की सुविधा प्रदान करेगा। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि 'खेल सुविधाओं का विस्तार युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। निर्माण कार्य उच्च मानकों के अनुरूप और समयबद्ध पूरा होना चाहिए।' इस मौके पर आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा भी मौजूद रहे और प्रोजेक्ट की प्रगति का अवलोकन किया।


गंगामुंडा तालाब में सफाई और जल संरक्षण कार्यों का जायजा
निरीक्षण का अगला चरण गंगामुंडा तालाब रहा, महापौर ने तालाब की सफाई, कचरा निष्पादन और जल संरक्षण कार्यों को देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि:

  • तालाब की सफाई में तेजी लाई जाए
  • जल संरक्षण के उपाय तय समय पर लागू हों
  • तालाब क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए

साथ ही उन्होंने कहा 'तालाब, सभागार और सार्वजनिक स्थल शहर की पहचान हैं। इनका संरक्षण और सौंदर्यीकरण नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

शहर की सुविधाओं को आधुनिक स्वरूप देने पर निगम का फोकस
महापौर संजय पाण्डे ने तीनों स्थलों के निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया कि नगर निगम की प्राथमिकता शहर की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक रूप में नागरिकों तक पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को चरणबद्ध ढंग से और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News