एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या : हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूला, मुंगेली जिले का रहने वाला था

अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Updated On 2024-12-14 16:29:00 IST
एग्रीकल्चर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र विवेक अनंत सेकंड ईयर में पढ़ाई करता था। वहीं छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

दरअसल, यह पूरा मामला अजिरमा स्थित राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय का है। जहां के हॉस्टल में मृतक छात्र विवेक अनंत रहकर पढ़ाई करता था। सुबह 8 बजे उसके दोस्त मिलने रूम पहुँचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दोस्तों ने खिड़की की तरफ से जाकर देखा तो विवेक अनंत फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर शव को फांसी के फंदे से उतारा।  

इसे भी पढ़ें.....स्वैच्छिक रक्तदान शिविर : महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र- छात्राओं ने किया रक्तदान

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

दोस्तों ने मृतक छात्र के शव को फंदे से उतारकर तुरंत अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए।  जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, छात्र मुंगेली जिले का रहने वाला था। इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। वहीं गांधीनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Similar News

पुलिस भर्ती में बड़ी चूक: खाली रह गए आरक्षकों के 1500 पद

बीपीएल कार्ड धारकों का सत्यापन: 60 हजार से ज्यादा निकले अमीर, इनकम टैक्स भरने वाले किए गए आउट

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत: कावरगट्टा गांव में पूर्व सरपंच भीमा मडकम की सरेआम गोली मारकर हत्या

5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी: 16 मार्च से परीक्षाएं, केंद्रीयकृत रहेगा सिस्टम