नई सुविधा : रायपुर से झारसुगुड़ा लखनऊ और हैदराबाद के लिए नई उड़ानें

राजधानी की एयर कनेक्टिविटी अब झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जुड़ेगी। यात्रियों को ये सुविधा अगले वर्ष फरवरी से मिलेगी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-12-13 12:20:00 IST
स्टार एयर शुरू करेगा सेवाएं, अगले वर्ष फरवरी से मिलेगी सुविधा 

रायपुर। राजधानी की एयर कनेक्टिविटी अब झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जुड़ेगी। यात्रियों को ये सुविधा अगले वर्ष फरवरी से मिलेगी। स्टार एयर ये उड़ानें शुरू करने वाला है। यह एयरलाइन संजय घोडावत ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना शुरू की है।

इसी योजना को समर्थन देते हुए स्टार एयर ने रायपुर को एक नए डेस्टिनेशन के रूप में जोड़ा है। एक फरवरी से शुरू होने वाली इस सेवा में रायपुर को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ा जाएगा। रायपुर में अपनी सेवा प्रदान करने के साथ अब कुल 24 शहरों तक कंपनी ने अपनी पहुंच बना ली है।

टिकट बुकिंग शुरू

कंपनी ने अपनी वेबसाइट में टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। स्टार एयर के सीईओ, कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा, इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है। यात्री इन नई उड़ानों के टिकट स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर बुक कर सकते हैं। नए उड़ानों के जरिए सांस्कृतिक समृद्धि बढ़ने की उम्मीद कंपनी ने जताई है। गौरतलब है कि वर्तमान में रायपुर से अधिकतर फ्लाइट एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की ही रहती है।

 

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती