रायपुर कोर्ट में बवाल : अपराधी ने वकील से की मारपीट, एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे वकील, देखिए VIDEO

राजधानी रायपुर के कोर्ट में वकीलों ने जमकर बवाल कर दिया है। एक अपराधी ने वकील के साथ मारपीट कर दी है। इसी बात का वकील विरोध कर रहे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-01-17 18:29:00 IST
criminal beat up lawyer

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट में शुक्रवार की शाम जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि, एक वकील के साथ अपराधी ने मारपीट कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। समस्त वकील एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर लिया था। वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का भी प्रयास किया। किसी तरह बीच- बचाव कर पुलिसवालों ने निकाला। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे वकीलों में से एक को किसी पुलिसवाले की लाठी लग गई। इसके बाद वकीलों का प्रदर्शन और उग्र हो गया। 

सीएम हाउस घेरने निकल पड़े वकील, अफसरों की समझाइश पर लौटे

रायपुर कोर्ट में जोरदार हंगामे के बाद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सीएम निवास का घेराव करने के लिए निकल गए। इस दौरान वकीलों की संख्या सैकड़ो में थी। वकील अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू की मांग कर रहे थे। 

इसी बीच रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंच गए। एसपी और प्रशानिक अधिकारियों की समझाइश के बाद सीएम हाउस जा रहे वकील वापस लौटे। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 

Similar News