लोकसभा चुनाव की तैयारी: नितिन नबीन और पायलेट आएंगे जांजगीर चांपा, जानें पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे...

Updated On 2024-03-21 10:35:00 IST
File Photo (Congress and BJP)

जांजगीर चाम्पा- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट जांजगीर के दौरे पर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन यहां पर आने वाले हैं। 

पायलेट कार्यकर्त्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

बता दें, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन नैला के अग्रसेन भवन मे आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस क़े चुनावी प्रचार अभियान का आगाज भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई नेता शामिल होंगे। 

नितिन नबीन कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक 

भाजपा के प्रदेश संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे। कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के लिए टिप्स देने वाले हैं। इस दौरान कलस्टर प्रभारी राजेश मूढ़त, लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल समेत कई नेता शामिल होंगे। 

Similar News