ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर: दो की मौत, एक गंभीर रुप से घायल, दोस्त के घर से लौटते समय हुआ हादसा
बलौदा बाजार जिले में ट्रक ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, एक घायल
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्राम ठेलकी- लक्षनपुर मार्ग पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला लवन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान युवराज और भावेश के रूप में हुई है, दोनों ही निजी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र थे। वहीं बाइक पर सवार तीसरा छात्र धनेंद्र साहू (17) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इलाके में पसरा मातम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों दोस्त बाइक से अपने मित्र के घर लखनपुर गांव गए थे और लौटते समय ठेलकी- लखनपुर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।