एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली : मुखबिरी के शक में कर दी ग्रामीण की हत्या 

एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-05 13:19:00 IST
मुठभेड़

इमरान खान-नारायणपुर। एनकाउंटर के बाद नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है। बुधवार को वे बड़ी संख्या में गांव पहुंचे और मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के थुलथूली पंचायत के गायता गांव में नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी की हत्या कर दी। सात जून को हुए एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। इससे बौखलाए नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। 

दो दिन पहले मारे गए थे पांच वर्दीधारी नक्सली

उल्लेखनीय है कि, बुधवार 3 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी। वहीं मुठभेड़ में पांच वर्दीधारी नक्सली मारे जा चुके हैं। इस अभियान में लगभग 1500 जवान शामिल थे। पिछले कुछ दिनों से नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल रहे।

Similar News