जनसंपर्क अभियान : जिला पंचायत प्रत्याशी अरुण सार्वा पहुंचे पंडरीपानी, जीत के लिए मांगा जनसमर्थन

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी प्रचार अभियान चरम पर है।  

Updated On 2025-02-08 19:44:00 IST
कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी अरुण सार्वा

नगरी- गोपी कश्यप। धमतरी जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए ग्राम पंडरीपानी में व्यापक जनसंपर्क और आमसभा का आयोजन किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से समर्थन की अपील की।

अरुण सार्वा ने कहा कि, भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसानों के विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी जीत से क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी और हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा। 
जनसभा के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला, जिससे यह साफ हुआ कि जनता भाजपा की नीतियों और अरुण सार्वा के नेतृत्व पर विश्वास जता रही है।

जनसंपर्क में ये कार्यकर्ता हुए शामिल

इस जनसंपर्क अभियान में अनिल वाधवानी, सतीश साहू, तुकाराम, रामकुमार, बरतिया राम, तेजलाल, नरेंद्र कुमार, लक्ष्मण साहू, भोजराज, भुनेश्वर, अजय यादव, शत्रुघ्न, राधेश्याम, भगवंतीनन, रामभुवन, रोमेश कुमार, धीर कुमार, राजेश, मनीष ठाकुर, इंदल राम, संतोष कुमार, देवेंद्र, रूम लाल, विष्णु कुमार, त्रिलोक, रोहित, धनंजय, धनराज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Similar News